Welcome to Saini Education Society



News & Events
ईमेल आई डी

सोसाइटी की ईमेल आई डी sainieducationsocietyrohtak1@gmail.com है |
Last Update by: August 07 2021, Saturday 08:18

सदस्यता के संबंध में

सैनी समाज का प्रत्येक व्यक्ति जो भारत का नागरिक है , जिसकी आयु दिनाँक 30-04-2023 या आजीवन सदसयता हेतु आवेदन जमा करने की तिथि, जो भी पहले हो, को 21 वर्ष हो चुकी है, सोसाइटी का आजीवन सदस्य बनने की सभी शर्ते पूरी करता / करती है , HRRS -2012 के नियमानुसार निर्धारित फार्म -X सोसाइटी कार्यालय से 10/- रूपये नकद देकर प्राप्त करने उपरांत आजीवन सदसयता शुल्क 500/- रूपये अपने बैंक खाते से केवल बैंक ड्राफ्ट, पे-आर्डर अथवा चैक द्वारा ही जमा किया जाएगा, नकद राशि जमा नहीं की जाएगी तथा किसी अन्य के खाते का चैक स्वीकार्य नहीं होग। आवेदन पत्र महाराजा शूर सैनी स्टेडियम भवन की प्रथम मंजिल पर सोसाइटी के रजिस्टर्ड कार्यालय में दिनाँक 01-07-2021 से 30-04-2023 तक किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 10 बजे से सांय 2 बजे तक व्यक्तिगत रूप से जमा करवा कर सोसाइटी की नई आजीवन सदसयता ग्रहण कर सकता है/ सकती है। आवेदन पत्रों के साथ स्वयं सत्यापित आयु प्रमाण पत्र की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, रिहायशी प्रमाण पत्र की कॉपी व अपनी स्वयं की घोषणा की वह सैनी जाति से संबंध रखता है और तीन नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ (03 LATEST PASSPORT SIZE PHOTOS) अवश्य लगाए। कार्यदिवस में व्यक्ति द्वारा केवल 50 आवेदन पत्र ही स्वीकार्य होंगे। अधूरे फॉर्म तथा अधूरी सूचना के साथ प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदक सोसाइटी द्वारा संचालित किसी भी शिक्षण संस्था अथवा सोसाइटी कार्यालय में कार्यरत नहीं होना चाहिए। धर्म सिंह दहिया , प्रधान
Last Update by: August 07 2021, Saturday 08:17

Top
  • Follows us our servcies